शिवपुरी। मॉडलिंग व एक्टिंग की दुनिया मे कदम रख रहे प्रतिभागियों के लिए ओमकार इवेंट द्वारा शिवपुरी फैशन आइकॉन 2021 का आयोजन 14 फरबरी पर करने जा रहा है जिसके ऑडिशन हेतू पोर्टफोलियो फोटोशूट का आयोजन भदैया कुंड स्थित स्थानीय होटल टूरिस्ट विलेज पर किया गया जिसमें प्रतिभागियों ने मॉडलिंग पोर्टफोलियो हेतु शानदार फोटो पोज दे कर फोटोशूट करवाया।
ऑडिशन 25, 26, 27 दिसम्बर क्रिसमस डे पर
ओमकार ईवेंट मैनेजर राम गुप्ता ने बताया कि शिवपुरी में फैशन मॉडल की तैयारी कर रहे ओमकार इवेंट के प्रतिभागियों रिंकी, तानिया, मुस्कानद्व शालिनीद्व बिंदुद्व सोनालीद्व आर्चीद्व जूहीद्व शिवानीद्व सोम्याद्व अनंन्याद्व रियाद्व समीरद्व राजवीरद्व अभिषेकद्व आर्यन, सक्षम, आर्यन, कौशिक, कान्हा, सुभम ने फैशन आईकॉन 21 के लिए फोटो शूट करवाया है जिसके ऑडिशन 25, 26, 27 दिसम्बर क्रिसमस डे पर शुरू हो रहे हैं।
नृत्य निर्देशक पंकज बुंदेला व कैमरा निर्देशन गगन लाक्षाकार का विशेष सहयोग
फोटोज शूट में नृत्य निर्देशक पंकज बुंदेला व कैमरा निर्देशन गगन लाक्षाकार का विशेष सहयोग रहा। पोर्टफोलियो फोटो सूट सभी मॉडल के लिए अति महत्वपूर्ण होता है जिससे उनको मॉडलिंग पोज फेस एक्सप्रेशन की बारीकियों के रूबरू करबाया जाता हैं। इस दौरान प्रतिभागियों ने अलग-अलग स्टाईल में अपना फोटोशूट कराया।