बॉबी राजा ने 40वें जन्मदिन पर आदिवासियों को भोजन कराया

Bhopal Samachar
शिवपुरी। शहर के युवा समाजसेवी नरेश प्रताप सिंह परमार बॉबी राजा ने अपने 40वें जन्मदिन को सेवा के रूप में मनाने का निर्णय लिया। विगत दिवस उन्होंने अपने 40वें जन्मदिन पर न केवल पडोरा स्थित आदिवासी बस्ती के पास भोजन वितरण किया बल्कि 354वां सुंदरकांड पाठ भी बगीचा वाले शंकर जी के मंदिर पर करवाया।

इस कार्य में अशोक रावत, शुभम् शर्मा, रितिक गर्ग, कालीचरण, राजू कुशवाहा विकास गोयल विकल्प जैन इत्यादि उनके संगठन के सदस्य उनके सहयोगी रहे। बॉबी राजा का कहना है कि समाज सेवा मेरा ध्येय हैं और इसी संकल्प के साथ मैने अपना जन्मदिन मनाया। 
Tags