शिवपुरी। शिवपुरी जिले में राठौर युवा जागृति मंच एवं राठौर महिला विकास मंच की बैठक श्री मंशापूर्ण हनुमान मंदिर पर विगत दिवस आयोजित की गई जिसमें 18 अप्रैल को आयोजित आदर्श सामूहिक विवाह सम्मेलन का संपूर्ण सहयोग एवं व्यय पत्रक प्रस्तुत किया गया तथा सामूहिक विवाह सम्मेलन में सहयोग प्रदान करने वाले समाज बंधुओं का माला पहनाकर एवं राष्ट्रवीर दुर्गादास राठौर की तस्वीर प्रदान कर सम्मान किया गया।
इसके उपरांत राठौर युवा जाग्रति मंच एवं राठौर महिला विकास मंच की नवीन कार्यकारिणी का गठन किया गया जिसमें सर्वसम्मति से युवा जाग्रति मंच के विशाल अध्यक्ष, राकेश महामंत्री विवेक कोषाध्यक्ष एवं महिला विकास मंच की गायत्री अध्यक्ष, पूजा महामंत्री, नीरू को कोषाध्यक्ष घोषित किया गया।
राठौर युवा जाग्रति मंच के नवीन अध्यक्ष विशाल राठौर ने समाज बंधुओं के बीच कहा कि समाज ने जो दायित्व मुझे प्रदान किया है उसे में पूरी निष्ठा, समर्पण के साथ पूरा करूंगा और समाज के प्रत्येक व्यक्ति के सहयोग के लिए हमेशा तत्पर रहूंगा समाज का सर्वांगीण विकास ही मेरी प्राथमिकता रहेगी।
इसके साथ ही राठौर युवा जागृति मंच एवं राठौर समाज जिला शिवपुरी द्वारा प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी राष्ट्र को अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाले राष्ट्रवीर दुर्गादास राठौर की जयंती पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 11 अगस्त को निराश्रित भवन मे पहुंचकर वृद्धजन को सहभोज कराया, 12 अगस्त को शहीद तात्या टोपे पार्क में पहुंचकर प्रकृति को संरक्षित करने के लिए वृक्षारोपण किया गया और 13 अगस्त को सुबह 8 बजे राष्ट्रवीर दुर्गादास राठौर प्रतिमा पर पहुंचकर, समस्त समाज बंधु, मातृशक्ति, युवा और बहने एकत्रित होकर प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।