BIRTH DAY पर आया अक्षय भांसाली का संदेश, कपिल की खुशी हुई दुगनी

Bhopal Samachar
शिवपुरी
। बीते रोज युवा व्यवसाई,समाजसेवी और भाजपा के युवा नेता कपिल मिनोचा ने अपना जन्मदिन कोरोना कफ्र्यू के कारण अपने घर पर ही अपने परिवार के सदस्यो के साथ मनाया,लेकिन इस जन्मदिन पर जब कपिल की खुशी दुगुनी हो गई जब अक्षय भंसाली ने कपिल को जन्मदिन की बधाई देते हुए स्वास्थय का हालचाल परिवार सहित जानकारी ली।

कपिल जूस के संचालक कपिल मिनौचा अपने सौम्य और मिलनसर व्यवहार के लिए शहर में पहचाने जाते हैं। सोशल पर जन्मदिन की बधाईयां दी गई। कोरोना काल के कारण कपिल नेे अपना जन्मदिन अपने घर ही अपने परिवार के सदस्यो के बीच मनाया।

लेकिन कपिल की खुशी जब दौगनी हो गई जब कपिल के फोन पर शिवपुरी विधाायक और कैबिनेट मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया के पुत्र अक्षय भांसली का सदेंश सोशल के माध्यम से कपिल के पास आया और अक्षय भांसली ने कपिल को जन्मदिन की शुभकामनाए देते हुए कपिल और उसके परिवार का हालचाल जाना। 
Tags