शिवपुरी। सेवाभावी समाजसेवी संगठन कल्चुरी महिला मण्डल के द्वारा स्थानीय होटल सोनचिरैया में न्यू ईयर मीट 2021 इवेंट ऑर्गेनाइज किया गया। कल्चुरी महिला मण्डल की अध्यक्षा श्रीमती शकुन शिवहरे के निर्देशन में सभी प्रोग्राम ऑर्गेनाइज किए जाए। दौरान कई सारे मजेदार कंपटीशन भी ऑर्गेनाइज किए गए।
महिलाओं ने कविताएं, कहानियां व व्यंग्य सहित चुटकुले भी सुनाए इसके अलावा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियों में महिलाओं ने एक से बढ़कर एक नृत्य की रोचक व आकर्षक प्रस्तुति दी जिसमें इंडियन, पंजाबी और अन्य भाषायी नृत्य शामिल रहे।
यहां नृत्य के साथ-साथ गायनए कविता और बच्चों ने भी अपने द्वारा की गई तैयारियों को प्रस्तुत कियाए इन प्रतियोगिताओं में पतंगबाजी, हाउजी, अंताक्षरी जैसे अनेकों गेम खेले गए और अंत में इन सभी के श्रेष्ठ विजेताओं को स्मृति चिह्न प्रदान कर पुरूस्कृत भी किया गया।
कार्यक्रम के अंत में सभी ने सामाजिक एकजुटता पर बल दिया और सभी ने मिलकर अंत में आयेाजित स्नेहभोज में भाग लेकर नव वर्ष मिलन 2021 के इस कार्यक्रम का समापन किया।