करैरा। करैरा के लोकप्रिय सिंगर प्रवीण अनुष्का श्रीवास्तव का गाया हुआ खाटू श्याम भजन दिल्ली के प्रतिष्ठित संगीत कंपनी युकी म्यूजिक ने रिलीज किया है,युकी चेनल के तीस लाख के करीब सब्सक्राइब हैं।
यह भजन काफी लोकप्रिय हो रहा है और लगातार इस भजन पर यूट्यूब में लाइक ओर व्यूज बढ़ते जा रहे है। खाटू श्याम के इस मशहूर भजन में गीत और संगीत मध्यप्रदेश के मशहूर संगीतकार जुगेश शाक्य का है और इस भजन की रिकॉर्डिंग सुरताल स्टूडियो शिवपुरी में हुई हैं।
करैरा के प्रवीण और अनुष्का के इस भजन का युकी चेनल पर सेलेक्ट हो कर रिलीज होना क्षेत्र के लिए गौरव की बात है । इससे पहिले भी इनके माता भजन के अल्बम रिलीज हो चुके है जो भी काफी प्रसिद्व हुए थे। प्रवीण और अनुष्का के लिए भजन रिलीज पर सोशल मीडिया और फोन पर लगातार बधाइयों का तांता लगा हैं।