शिवपुरी। बेटियां भी बेटों से कम नहीं होती,उनके जन्म पर भी उसी तरह खुशियां मनाई जानी चाहिए,जो बेटों के जन्म पर होती है। इस पंचलाईन को शिवपुरी शहर के शांतिनगर कॉलोनी के केशव तिवारी ने कर दिखाया जब बेटी के जन्म की खुशी परिवार बालों ने मनाई तो शहरवासी भी पूछे बगैर नहीं रहे उन्होंने भी बेटी को अस्पताल से घर तक ले जाने के दौरान जगह जगह स्वागत किया।
विदित हो कि गुरूवार को शांति नगर निवासी सचिन तिवारी की पत्नि स्वेता तिवारी ने पहले बच्चे के रूप में बेटी तनवी को जन्म दिया। बेटी के जन्म की खुशिया कुछ इस तरह से मनाई गई कि जिला चिकित्सालय में जमकर आतिशवाजी चलाई। उसके बाद कार को फूलों से सजाया और उस कार से बेटी को घर लेकर पहुंचे। जहां जमकर आतिशवाजी से बेटी का बेलकम किया। उसके बाद पूरे घर को गुब्बारों से सजाया और बेटी को उसकी दादी ललिता शर्मा और बुआ टिंकल, मोनिका, डोली बंशु बुआ अंदर लेकर गई।